Goa Board Results 2025: गोवा बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. गोवा बोर्ड की तरफ से आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि नतीजे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही घोषित किए जाएंगे. शाम 5 बजे के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि में जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गई थी. गोवा एचएसएससी परीक्षा का आयोजन प्रदेश के राज्यभर के 20 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:
Step 1: गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं.
Step 2: होम पेज पर दिए एचएसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
Step 4: मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
Step 5: अब चेक करें और डाउनलोड करें.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा गोवा बोर्ड का रिजल्ट:
gbshse.in
results.gbshsegoa.net
service1.gbshse.in
साल 2024 में ऐसा रहा था गोवा बोर्ड 12वीं का परिणम
बता दें कि पिछली साल (2024) गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 18,511 परीक्षार्थियों में से 14,882 पास हुए थे. साल 2024 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी. पास हुए छात्रों में 88.06% लड़कियां और 81.59% लड़के शामिल थीं. पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.78 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.41 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.33 फीसदी और वोकेशनल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.45 फीसदी रहा था. सबसे अधिक पास प्रतिशत वाला स्ट्रीम कॉमर्स (90.78%) और सबसे कम पास प्रतिशत वाला स्ट्रीम वोकेशनल (76.45%) रहा था.