scorecardresearch
 

Board Exam 2021: इस राज्य में कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, 12वीं की परीक्षा पर जल्दी होगा फैसला

Goa Board Exam 2021: गोवा सरकार ने भी कोरोना संकट के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को (Class 10th Board Exam) रद्द कर दिया है. जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Goa Board Class 12th Exam) पर 25 मई के बाद फैसला किया जाएगा. 

Advertisement
X
gbshse.info, Goa Board Exam 2021
gbshse.info, Goa Board Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा सरकार ने रद्द की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा
  • कक्षा 12वीं के एग्जाम पर 25 मई के बाद फैसला संभव

Goa Board Exam 2021 Latest Updates: सीबीएसई बोर्ड और कई अन्य राज्य बोर्ड की तरह गोवा सरकार ने भी कोरोना संकट के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को (Class 10th Board Exam) रद्द कर दिया है. जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर 25 मई के बाद फैसला किया जाएगा. 

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि गोवा सरकार ने कोविड ​​​​-19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षाओं (Goa 10 Board Exam 2021) को रद्द कर दिया गया है. छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने के संबंध में अधिक जानकारी गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (gbshse) द्वारा आफिशियल वेबसाइट, gbshse.info पर जल्द ही दी जाएगी. जबकि अगले दो दिनों में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा.


इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे 10वीं के मार्क्स
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने बतया कि 2020-21 में आयोजित इंटरनल असेसमेंट परीक्षाओं के आधार पर 10वीं कक्षा के मार्क्स दिए जाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे उन्हें इन परीक्षाओं को फिर से देने का अवसर दिया जाएगा. इन परीक्षाओं के संबंध में छात्रों को परीक्षा की निर्धारित तिथि से कम से कम 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement