scorecardresearch
 

Board Exam 2021: क्‍या रद्द करनी पड़ेंगी बोर्ड परीक्षाएं, गोवा बोर्ड 30 अप्रैल के बाद लेगा फैसला

Board Exam 2021: Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. तय शेड्यूल के अनुसार, गोवा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. राज्‍य सरकार ने 21 अप्रैल को आदेश जारी कर परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.

Advertisement
X
GBSE 10th, 12th Board Exam 2021:
GBSE 10th, 12th Board Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अन्‍य बोर्ड भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं
  • अगला फैसला मई में लिया जाएगा

Board Exam 2021: पहले से स्‍थगित चल रहीं गोवा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब संभवत: रद्द भी हो सकती हैं. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन अब 30 अप्रैल, 2021 के बाद कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लेगा. एजेंसी के अनुसार, गोवा बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी ने यह जानकारी दी की महामारी की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं अथवा नहीं.

Advertisement

Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. तय शेड्यूल के अनुसार, गोवा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. राज्‍य सरकार ने 21 अप्रैल को आदेश जारी कर परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. अब बोर्ड इस महीने के अंत में यह फैसला लेगा कि परीक्षाएं कैसे और कब आयोजित की जा सकती हैं.

इससे पहले अन्‍य स्‍टेट बोर्ड भी ऐसा फैसला ले चुके हैं. CBSE समेत अन्‍य स्‍टेट बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित हैं. यदि महामारी समय रहते काबू में नहीं आती है तो 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द भी की जा सकती हैं. यदि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लेता है तो इसके लिए डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अगली जानकारी मई के महीने में जारी होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement