scorecardresearch
 

CM प्रमोद सावंत ने लॉन्‍च की गोवा बोर्ड की मोबाइल ऐप, स्‍टूडेंट्स को ऐसे करेगी मदद

Goa Board Mobile App: छात्र भी घोषणाओं, स्‍टडी मटीरियल और संसाधनों जैसे प्रश्न पत्र, पिछले वर्षों के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए ऐप की मदद लेनी होगी.

Advertisement
X
Goa CM Pramod Sawant (File Photo)
Goa CM Pramod Sawant (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की है
  • ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनो के लिए उपलब्‍ध है

Goa Board Mobile App: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप छात्रों को बोर्ड ने नोटिफिकेशन और स्‍टडी मटीरियल उपलब्‍ध कराएगा. ये ऐप आम जनता, गोवा बोर्ड से संबद्ध माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (HSSC) के छात्रों के लिए तैयार किया गया है.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, "आम जनता, SSC और HSSC के छात्रों की सहायता के लिए गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. मोबाइल ऐप Google Play Store और IOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. यह यूजर को बोर्ड से जुड़े नवीनतम अपडेट्स सूचनाएं और स्‍टडी मटीरियल प्रदान करेगा."

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, संस्थानों के प्रमुखों को गोवा बोर्ड के परिपत्रों और घोषणाओं की नोटिस प्राप्त होगी. गोवा बोर्ड ऐप के माध्यम से संस्थानों को व्यक्तिगत संदेश भी देगा. छात्र भी घोषणाओं, स्‍टडी मटीरियल और संसाधनों जैसे प्रश्न पत्र, पिछले वर्षों के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए ऐप की मदद लेनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement