Haryana School Reopen: प्राईवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश प्रधान ने कहा है कि राज्य सरकार 05 फरवरी से सभी कक्षाओं की आफलाइन क्लासेज़ के लिए स्कूल खोले. उन्होंने यह भी ऐलान किया है अगर सरकार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 05 फरवरी से नहीं खोलती है, तो 07 फरवरी को सभी स्कूलों को स्वयं से खोल दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार खुद कोरोना को लेकर WHO की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रही है जबकि कोरोना को लेकर एक्सपर्ट्स ने स्कूल कालेज खोलने की बात कह दी है. स्कूल नहीं खुलने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसके अलावा कोरोना काल में प्राइवेट स्कूल आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में स्कूल अब जल्द खोले जाने चाहिए.
आज गोहाना में निजी स्कूल संचालको की प्रदेश स्तरीय बैठक में इसपर विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि अगर सरकार स्कूल खोलने का आदेश नहीं देती तो प्राइवेट स्कूल खुद से ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू कर देंगे. बता दें कि राज्य में कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल 01 फरवरी से खोले जा रहे हैं मगर जूनियर क्लासेज़ के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
(गोहाना से सुरेंद्र सिंह का इनपुट)