scorecardresearch
 

बिहार: 'चक धूम-धूम' गाने पर थिरकीं सरकारी स्‍कूल की टीचर, अंदाज पर फिदा हैं बच्‍चे

बिहार के एक सरकारी स्‍कूल की शिक्षिका नंदिनी कुमारी विद्यालय के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए नई तरकीब के चलते चर्चा में हैं. वह स्‍कूल के लंच ब्रेक में बच्चों को एकट्ठा कर खुद भी नाचती हैं, और साथ ही बच्चे भी झूमने लगते हैं. 

Advertisement
X
Nandini Kumari Dances With Students
Nandini Kumari Dances With Students

सरकारी स्‍कूल की एक शिक्षिका का बच्चों के साथ डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने और स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए टीचर द्वारा ऐसा तरीका अपनाया जा रहा है. इस प्रयास से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में इजाफा भी हुआ है.

Advertisement

मामला बिहार के रोहतास जिले के डिहरी का है. यहां डिहरी प्रखंड के सुअरा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका नंदिनी कुमारी विद्यालय के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए नई तरकीब के चलते चर्चा में हैं. वह स्‍कूल के लंच ब्रेक में बच्चों को एकट्ठा कर खुद भी नाचती हैं, और साथ ही बच्चे भी झूमने लगते हैं. 

नंदिनी के इस प्रयास से विद्यालय आने वाले बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि पहले भी नंदिनी के पढ़ाने के तरीकों की तारीफ होती रही है. अब स्‍कूल में फिल्मी गानों पर शिक्षिका बच्चों के साथ डांस करती है तो पूरा विद्यालय झूम उठता है. 

बच्‍चे नाचने गाने के बीच बच्चे पढ़ाई भी करते हैं जिससे विद्यालय के प्रति उनकी रुचि बढ़ती है. इससे बच्चों के ड्रॉपआउट की संख्या में काफी गिरावट आई है. बहुत से बच्चे मध्यान्ह के बाद घर चले जाते थे क्‍योंकि विद्यालय में उन्हें मन नहीं लगता था. ऐसे बच्चे भी अब विद्यालय में ज्यादा देर तक रुकते हैं. 

Advertisement

नंदिनी के इस प्रयास में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सहयोग करती हैं. नंदनी कहती है कि विद्यालय के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से वह इस तरह की एक्टिविटी करती रही हैं. उन्‍होंने कहा, 'चूंकि यह बरसात का मौसम है, ऐसे में जब मौसम सुहाना हो जाता है तो बच्चों को कक्षा से बाहर ले जाकर उनके साथ अगर शिक्षक शिक्षिकाएं थोड़ी मस्ती भरा माहौल बनाए, तो विद्यालय के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी तथा ज्यादा से ज्यादा समय तक बच्चे विद्यालय में रहना चाहेंगे.'

(रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट...)

 

Advertisement
Advertisement