सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के एस्पिरेंट्स बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कल देर शाम झड़प हो गई. एग्जाम पेपर लीक व्हिसल ब्लोअर और बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पनवर पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने बॉबी को हिरासत में भी ले लिया है.
दरअसल, UKPSC और UKSSC परीक्षा आयोगों में सुधार की मांग को लेकर यूकेएसएससी के अभ्यर्थी बुधवार को देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के दौरान बेरोज़गार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक वहां से हटाने की कोशिश की.
झड़प के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि उत्तराखंड में हो रहे एग्जाम पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में हो रहीं अन्य गड़बड़ियों के विरोध में अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा आयोगों में सुधार किया जाए. इसे लेकर ही बेरोजगार संघ के साथ अन्य प्रतियोगी छात्रों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया.