scorecardresearch
 

कोटा के बाद ग्रेटर नोएडा में होगा देश का बड़ा कोचिंग हब, योगी सरकार ने लिया फैसला

YEIDA City Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में विकसित हो रही यीडा सिटी में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की भरमार होने वाली है. कई बड़े संस्थान यहां पर अपने कैंपस स्थापित करने वाले हैं. यीडा सिटी को हायर एजुकेशन के गढ़ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
X
Greater Noida YEIDA City (Representational Image)
Greater Noida YEIDA City (Representational Image)

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में एजुकेशन हब बनाने का फैसला लिया है. अब यूपी का ग्रेटर नोएडा राजस्थान के कोटा की तरह एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा में यीडा सिटी तैयारी की जाएगी, जिसमें बड़े-बड़े संस्थान स्थापित किए जाएंगे. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण द्वारा विकसित हो रही यीडा सिटी में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्थापित होंगे. देश विदेश के कई बड़े संस्थान यहां पर अपने कैंपस स्थापित करने वाले हैं. यीडा सिटी को हायर एजुकेशन के गढ़ के रूप में यमुना प्राधिकरण विकसित करेगा. इस सिटी को कोटा की तर्ज पर कोचिंग एरिया के रूप में स्थापित किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22E और सेक्टर 17 और 10 सेक्टर्स में हायर एजुकेशन संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

ये बड़े संस्थान पहले से नोएडा में मौजूद

दरअसल, यमुना सिटी में हायर एजुकेशन को स्थापित करने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है. यहां पर प्राधिकरण सेक्टर 17 और सेक्टर 22ई में एजुकेशन हब स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए देश के नामी हायर एजुकेशन संस्थाओं के लिए यहां पर सेक्टर स्थापित किया जा रहे हैं. जबकि गलगोटियास यूनिवर्सिटी और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान यहां पर पहले से ही स्थापित हैं.

Advertisement

कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा यीडा सिटी

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में हायर एजुकेशन के लिए सेक्टर 22ई में चार सेक्टर, वी सेक्टर 17 में चार और दो सेक्टर रेजिडेंशियल सेक्टर में आवंटित किए गए हैं. यमुना सिटी में हायर एजुकेशन के लिए देश और विदेश के बड़े संस्थान यहां पर निवेश करेंगे. सीईओ ने बताया कि एमडीआई गुड़गांव ने भी यहां 100 एकड़ जमीन मांगी है. गुड़गांव के एमडीआई इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के द्वारा यमुना सिटी में विकास को देखने के बाद हायर एजुकेशन संस्थान स्थापित करने के लिए 100 एकड़ जमीन के सेक्टर की मांग की गई है. 

बिट्स पिलानी ने मांगी जमीन

सीईओ ने बताया कि इंजीनियरिंग के फेमस संस्थान बिट्स पिलानी ग्रुप ने भी अथॉरिटी से 40 एकड़ जमीन का प्रस्ताव रखा है. वहीं, रामा यूनिवर्सिटी ने भी अथॉरिटी से जमीन मांगी है. इन तीनों संस्थानों को यहां अपना कैंपस स्थापित करने के लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही फोर स्कूल ग्रुप व मुंबई के फेमस शिक्षण संस्थान नरसी मुंजी भी यहां पर अपना एजुकेशन संस्थान स्थापित करेंगे. इसके लिए भी तेजी से निर्माण चल रहा है. वहीं, मलेशिया की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी यहां पर जमीन मांगी है. यीडा सिटी में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 12 से ज्यादा बड़े कैंपस यहां पर स्थापित होंगे.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण ने प्लानिंग की है कि हायर एजुकेशन के संस्थानों के साथ-साथ यहां पर कोटा की तर्ज पर विभिन्न कोचिंग सेंटर को भी स्थापित कराया जाए. कोचिंग का गढ़ बन चुके कोटा में जाने के बजाय यहां रहकर भी छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकेंगे. कोटा देश भर में छात्र कोचिंग के लिए आते हैं जिसके चलते वहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

बड़े संस्थान यीडा सिटी के लिए करेंगे निवेश

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में हायर एजुकेशन के लिए सेक्टर 22ई में चार सेक्टर वी सेक्टर 17 में चार सेक्टर और दो सेक्टर रेजिडेंशियल सेक्टर में आवंटित किए गए हैं. यमुना सिटी में हायर एजुकेशन के लिए देश और विदेश के बड़े संस्थान यहां पर निवेश करेंगे. सीईओ ने बताया कि एमडीआई गुड़गांव ने भी यहां 100 एकड़ जमीन मांगी है. गुड़गांव के एमडीआई इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के द्वारा यमुना सिटी में हो विकास को देखने के बाद हायर एजुकेशन संस्थान स्थापित करने के लिए 100 एकड़ जमीन के सेक्टर की माग की गई है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा की यीडा सिटी कोटा की तर्ज पर कोचिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement