scorecardresearch
 

गुजरात बोर्ड ने 9वीं-11वीं का एग्जाम पैटर्न बदला, 15 लाख स्टूडेंट्स को होगा फायदा, बढ़ेगा पास प्रतिशत

गुजरात बोर्ड ने नए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की शुरुआत के तीन महीने बीतने के बाद नए एग्जाम पैटर्न की घोषणा की है. इससे राज्य में 9वीं और 11वीं क्लास में पढ़ रहे करीब 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इसका फायदा मिलेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

GSEB Gujarat Board Change Exam Pattern: गुजरात बोर्ड ने इसी शैक्षणिक सत्र से 9वी और 11वी कक्षा की एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया है. बोर्ड अब 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर ही कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी एग्जाम में जनरल विकल्प देगा. नए एग्जाम पैटर्न के तहत 70 फीसदी पेपर ड क्वेश्चन पेपर में 70% डिस्क्रिप्टिव और 30% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

गुजरात माध्यमिक-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा अभी तक 9वीं और 11वीं की एग्जाम में 80% डिस्क्रिप्टिव और 20% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे. बोर्ड का मानना है कि इस नए बदलाव से उन छात्रों को फायदा होगा जो बहुत कम मार्क्स के अंतर से फेल हो जाते थे. इससे फेल होने वाले छात्रों की संख्या घटेगी.

15 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा
गुजरात बोर्ड ने नए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की शुरुआत के तीन महीने बीतने के बाद नए एग्जाम पैटर्न की घोषणा की है. इससे राज्य में 9वीं और 11वीं क्लास में पढ़ रहे करीब 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इसका फायदा मिलेगा.

शिक्षा बोर्ड ने कहा- अब आसानी से पास हो सकेंगे छात्र
शिक्षा बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि छात्र आसानी से 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम की तैयारी कर सके इस उद्देश्य से 9वीं और 11वीं में साइंस, जनरल समेत सभी विषयों की परीक्षा में 80% वर्णनात्मक और 20% ऑब्जेक्टिव प्रश्न की जगह 70% वर्णनात्मक और 30% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. यह बदलाव दसवीं और बारहवीं बोर्ड की एग्जाम के मद्देनजर किए गए हैं. इसके अलावा छात्रों को एग्जाम में अभी तक आंतरिक विकल्प दिए जाते थे जिसमें एक क्वेश्चन के ऑप्शन में एक क्वेश्चन दिया जाता था, छात्रों को दो में से किसी एक क्वेश्चन को अटेंड करना था. 

Advertisement

नए एग्जाम पैटर्न में छात्रों को अब जनरल विकल्प लागू किए जाने से 5 क्वेश्चन में से तीन या चार क्वेश्चन अटेंड करने रहेंगे. गुजरात बोर्ड का मानना है कि इस बदलाव से सीमित तैयारी करने वाले छात्र आसानी से एग्जाम पास कर पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement