scorecardresearch
 

Gujarat Board Exams: गुजरात बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड करना होगा प्रवेश पत्र

यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.

Advertisement
X

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉल टिकट ऑनलाइन जारी किए गए हैं. विद्यार्थियों को अपनी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट का उपयोग करना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें कुल 14.30 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे.

Advertisement

स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड

गुजरात बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपनी हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल प्रिंसिपल की मदद से बोर्ड की वेबसाइट (ss.gsebht.in, gsebht.in, या gseb.org) पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद, विद्यार्थियों को हॉल टिकट पर अपना नाम, सब्जेक्ट, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और अन्य जरूरी विवरण चेक करने होंगे. इसके बाद, स्कूल प्रिंसिपल को हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना होगा. ध्यान रहे कि अगर हॉल टिकट पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और स्कूल के सिक्के नहीं हैं, तो वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मान्य नहीं मानी जाएगी.

यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.

Advertisement

8 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

गुजरात बोर्ड ने यह भी बताया कि इस साल राज्यभर में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 8,92,882 विद्यार्थी रजिस्टर हुए हैं. इनकी परीक्षा राज्य के 87 जोन में स्थित 989 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसमें 4285 दिव्यांग विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 59 जोन में 672 केंद्र होंगे. इनमें से 12वीं साइंस के लिए 1,11,384 विद्यार्थियों के लिए 152 केंद्र और 12वीं कॉमर्स के 4,23,909 विद्यार्थियों के लिए 530 केंद्र होंगे. इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 144 दिव्यांग विद्यार्थी भी भाग लेंगे. गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं साइंस की परीक्षा 10 मार्च को समाप्त होगी, जबकि 12वीं कॉमर्स की परीक्षा 17 मार्च को खत्म होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement