Gujarat Engineering Pharmacy College Admission: गुजरात में जो छात्र 12वीं साइंस के बाद इंजीनियरिंग और फार्मेसी में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है. गुजरात के विश्वविद्यालयों में 12वीं साइंस के बाद इंजीनियरिंग और फार्मेसी में साल 2024- 2025 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल घोषित किया गया है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 2 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए जाएंगे.
गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों 2 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, फार्मेसी में प्रवेश के लिए 9 अप्रैल से 28 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. रेगुलर विद्यार्थी, इंप्रूवमेंट एग्जाम देने वाले विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगे. फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले स्टूडेंट्स के लिए 21 से 25 जून के दौरान प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी.
JEE Mains के छात्रों के लिए अलग से तैयार होगी मेरिट लिस्ट
गुजरात के जितने भी सरकारी और ग्रांटेड कॉलेज हैं, उनमें से 95 प्रतिशत सेल्फ फाइनेंस संस्थाओं की 50 प्रतिशत सीट पर इंजीनियरिंग और फार्मेसी के कोर्सेस में प्रवेश दिये जाएंगे. इन संस्थाओं की पांच प्रतिशत सीट पर JEE (Mains) में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित एग्जाम के मुख्य तीन विषयों में 50 परसेंटाइल और GUJCET में भी 50 परसेंटाइल के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज की फाइनल मेरिट लिस्ट कब होगी जारी
एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को फीस भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से 15 मई तक करना रहेगा. 28 मई को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 5 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. प्रवेश के पहले राउंड का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. जिसके बाद 20 जून से कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जाएगी.
फार्मेसी कॉलेज की फाइनल मेरिट लिस्ट कब होगी जारी
गुजरात के डिग्री फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को फीस भरने के बाद रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से 28 मई तक करना रहेगा. 6 जून को GUJCET बेस्ड प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. 12 जून को GUJCET बेस्ड फाइनल मेरिट लिस्ट डिक्लेअर की जाएगी. एडमिशन के पहले राउंड का अलॉटमेंट 20 जून को होगा. जिसके बाद 25 जून से कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जाएगी.