scorecardresearch
 

Gujarat Board 12th Exam: CBSE के बाद गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द की

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद अब गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. गुजरात सरकार ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कोरोना संकट को देखते हुए गुजरात सरकार ने बच्चों को एक बड़ी राहत दी है. सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद अब गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. गुजरात सरकार ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया. इससे पहले गुजरात कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनी.

Advertisement

कैबिनेट बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हालात अभी भी ऐसे नहीं हैं कि बच्चों की सेहत को खतरे में डालने का जोख‍िम उठाया जा सके. कल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने का फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही कहा था कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है.

CBSE 12वीं की परीक्षा कैंसिल, अब रिजल्ट और मार्किंग फॉर्मूले पर नजर, पढ़ें 10 बड़े सवालों के जवाब

हालांकि कल यानी मंगलवार को गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने घोषणा की थी क‍ि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 जुलाई 2021 से शुरू हो रही हैं. गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने इन एग्जाम्स का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया था. बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर भी नया टाइम टेबल जारी किया गया था, लेकिन सीबीएसई बोर्ड पर सरकार के फैसले के बाद आज फिर से कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी. 

Advertisement

अन्य राज्य भी ले रहे फैसला: CBSE-ICSE के बाद अब राज्यों के बोर्ड पर नजर, जानिए परीक्षा पर किसने क्या किया ऐलान?  

बता दें क‍ि गुजरात सरकार ने 10वी कक्षा के छात्रों को मास प्रमोशन दे दिया था. अब 12वीं की परीक्षा को लेकर कशमकश जारी थी, इसका संशय भी आज दूर हो गया. छात्रों और अभ‍िभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि राज्य में कोरोना के हालातों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा कैंसिल कराने की मांग भी की जा रही थी.

क्या है राज्य सरकारों की राय?
कोरोना के संकट के कारण कई राज्य सरकारों ने एग्जाम कैंसिल करने की अपील की थी. अब जब सीबीएसई जैसे बड़े बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं, तो राज्य सरकारें अपने स्थानीय बोर्ड पर फैसला कर रही हैं. 

उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार बुधवार या गुरुवार को फैसला ले सकती है. केंद्र के फैसले का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही संकेत दिए हैं कि राज्य के बोर्ड के लिए भी ऐसा ही फैसला लिया जा सकता है. 

हरियाणा: केंद्र की तरह ही राज्य सरकार ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. बच्चों को पास कैसे किया जाएगा, इसका क्राइटीरिया भी जल्द जारी होगा. यहां पहले ही दसवीं की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, ऐसे में बच्चों को लेकर चिंता है. राज्य सरकार ने मंगलवार को केंद्र के फैसले का स्वागत किया, साथ ही कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. स्टेट बोर्ड एग्जाम पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. सरकार की टिप्पणी से संकेत मिल रहे हैं कि परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है. 

पश्चिम बंगाल: चुनावों के बाद बंगाल में कोरोना तेज़ी से फैला था. अब बच्चों और पैरेंटेस को इसी की चिंता थी. बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं पर ऐलान किया जा सकता है. लेकिन अभी पेच फंसा हुआ है, क्योंकि शिक्षा विभाग की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. 

राजस्थान: हिन्दी पट्टी का बड़ा राज्य राजस्थान भी बुधवार को स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ऐलान कर सकता है. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होनी है, इसी दौरान कोई फैसला लिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी एग्जाम रद्द किए जा सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार इसकी मांग कर रही थीं.

 

Advertisement
Advertisement