देश में कोरोना की दूसरी लहर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और जनता कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. एहतियाती कदम उठाते हुए कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. सीबीएसई ने पहले ही 10वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल और 12वीं की स्थगित कर दी थीं. यूपी के बाद अब गुजरात में भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को मास प्रमोशन कर दिया जाएगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. सरकार ने कहा है कि 15 मई के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले कई राज्यों में कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई अन्य स्टेट्स में भी राज्य बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी है. कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. साथ ही 1 से 12वीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.