केन्द्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में, गुजरात राज्य सरकार को अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए घोषित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत, 180 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. पिछले साल दिसंबर में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चार करोड़ से अधिक आरक्षित छात्रों के पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 59,000 करोड़ रुपए मंजूर किए थे. राज्य न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ईश्वर परमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि नए पैटर्न के तहत, केंद्र छात्रवृत्ति का 60 प्रतिशत हिस्सा देगा जबकि प्रत्येक राज्य का हिस्सा 40 प्रतिशत होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
केंद्र द्वारा घोषणा के बाद राज्य को वर्तमान वित्त वर्ष 2020-21 में 180 करोड़ की राशि प्राप्त होगी जो पिछली बार से लगभग 12.5 प्रतिशत अधिक है. परमार ने कहा कि 15 करोड़ रुपये की पिछली राशि कुल 309.43 करोड़ का केवल 4.85 प्रतिशत थी. केंद्र सरकार की हिस्सेदारी अब छात्रवृत्ति में बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है जबकि राज्य 40 प्रतिशत का योगदान करेंगे.
Rs 69,000 crore allocated by NDA govt for Post Matric scholarship of SC students: Ramdas Athawale
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) January 7, 2021
(File Pic) pic.twitter.com/HATBmkzxD7
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मौजूद गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कभी इससे पहले 20 करोड़ से अधिक की धनराशि छात्रवृत्ति के लिए नहीं मिली है. केंद्र द्वारा राज्य को 59,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद अब गुजरात सरकार को 180 करोड़ रुपये SC छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए प्राप्त होंगे जो पहले से 12 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें