गुजरात यूनिवर्सिटी ने पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब इच्छुक विद्यार्थियों के पास 25 अक्टूबर तक का समय होगा, ताकि वे अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकें और फीस जमा कर सकें. इसके साथ ही एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है.
गुजरात यूनिवर्सिटी के पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला लेना उच्च शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होता है, और इस रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने का फैसला उन सभी छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो समय की कमी के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे.
अब विद्यार्थियों को 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और निर्धारित फीस जमा करनी होगी. इसके बाद, विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया की अन्य चरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस मौके का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी कर लें ताकि उनके प्रवेश की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पीएचडी कोर्सेस में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट gcas.gujgov.edu.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए 27 अक्टूबर तक का वक्त दिया जाएगा. 14 अक्टूबर से 13 नवंबर के दौरान एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स विद्यार्थियों को सबमिट करने रहेंगे. जिसके बाद पीएचडी में प्रवेश के लिए 19 नवंबर को एलिजिबल और नॉन एलिजिबल विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी.
इन दिन होगी प्रवेश परीक्षा
19 से 21 नवंबर के दौरान एलिजिबिलिटी को लेकर किसी विद्यार्थी को कोई शिकायत हो तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने के लिए मौका दिया जाएगा. जिसके बाद 26 नवंबर को अपडेटेड प्रोविजनल एलिजिबिलिटी लिस्ट जारी किया जाएगा. जिसके बाद विद्यार्थी 28 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और पीएचडी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी.