गुजरात में कोरोना के गंभीर संक्रमण काल को देखते हुए राज्य में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद हैं. बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन जिनके इम्तिहान बाकी हैं उनके लिए सरकार लगातार तैयारी कर रही है.
गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग के जरिए GUJCET 2020 (Gujarat Common Entrance Test) परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. पूरक इम्तिहान उन छात्रों के लिए आयोजित होते हैं, जो 10वीं और 12वीं कक्षा में कुछ विषयों में फेल हुए हैं, उनके उन्हीं विषयों के इम्तिहान होंगे.
जानें- कितने छात्र देंगे परीक्षा
GUJCET और 10वीं-12वीं के इम्तिहान को मिलाकर 2,82,961 छात्रों के एग्जाम होने जा रहे हैं जो एक तरह से शिक्षा विभाग के लिए भी इस कोरोना काल में इम्तिहान जैसा है.
1,27,230 छात्र GUJCET एग्जाम देंगे जो कि 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि अहमदाबाद के 34 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी. वहीं 25 से 27 अगस्त के बीच 12वीं और 10वीं कक्षा के एक्सटर्नल एग्जाम भी होंगे, जिसमें 12वी कक्षा के 23,830 छात्र और 10वीं कक्षा में 1,31,901 छात्र हिस्सा लेंगे.
फॉलो होंगी ये गाइडलाइन
कोविड -19 की गाइडलाइन के मुताबिक गुजरात सरकार की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा. एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले छात्र के शरीर का तापमान भी दर्ज किया जाएगा, अगर किसी का बॉडी टेम्प्रेचर ज्यादा आता है तो उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा.
सोमवार से शुरू होने वाले GUJCET एग्जाम का वक्त कैमिस्ट्री- फीजिक्स के लिए सुबह 10 से 12 बजे रखा गया है. इसके अलावा 1 से 2 बायोलोजी और 3 से 4 गणित का पेपर होगा, जबकि 25 से लेकर 27 तारीख तक 10 और 12 कक्षा की पूरक परीक्षाएं होंगी.