scorecardresearch
 

Gujarat Head clerk Exam: हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Gujarat Head clerk Exam Cancelled: पुलिस ने अभी तक 30 लाख रुपए रिकवर किए हैं. वहीं इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. प्रिंटिंग प्रेस के सभी आरोपी के सामने सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
Gujarat head clerk
Gujarat head clerk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेड क्लर्क एग्जाम किया गया रद्द
  • 30 लाख रुपए किए गए रिकवर

Gujarat Exam Cancelled: गुजरात में आयोजित हुई हेड क्लर्क की परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है. इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में अभी और जांच की जा रही है. पुलिस ने अभी तक 30 लाख रुपए रिकवर किए हैं.

Advertisement

वहीं, इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. प्रिंटिंग प्रेस के सभी आरोपी के खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही की जाएगी. हेड क्लर्क एग्जाम का पेपर जिन 70 लोगों के पास पहले से ही मौजूद था. उन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी. रद्द हुए हेड क्लर्क एग्जाम को अब मार्च महीने में आयोजित किया जाएगा. इस बीच किसी भी कैंडिडेट की आयु ज्यादा हो जाती है तो उन्हें भी योग्य माना जाएगा.

यह एग्जाम गुजरात में गौण सेवा पसंदगी आयोग के जरिए रविवार 12 दिसंबर को आयोजित किया गया था. 186 केंद्रों पर हुए एग्जाम का पेपर लीक हो गया था. सरकार ने भी 18 दिसंबर को माना था कि पेपर लीक हुआ. ये पहला एग्जाम नहीं है जिसके पेपर लीक हुए हों. इससे पहले भी 2019 में बिन सचिवालय क्लर्क का एग्जाम, 2018 में लोक रक्षक दल, 2018 में टीचर भर्ती परीक्षा और रेवेन्यू क्लर्क के एग्जाम का पेपर भी लीक हो चुका है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement