scorecardresearch
 

Happy Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस विश करने के लिए अपने टीचर्स को भेजें ये लेटेस्ट मैसेज

Teacher's Day Wishes 2021: शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने गुरुजन एवं टीचर्स को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश (Messages) भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Teachers Day Wishes 2021 messages, quotes, whatsapp and facebook status
Teachers Day Wishes 2021 messages, quotes, whatsapp and facebook status

Happy Teacher's Day 2021: हर किसी की जिंदगी में कोई एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो प्रिय गुरु यानी शिक्षक या टीचर होता है. देश में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में विशेष कार्यक्रम को आयोजन होता है. वहीं, लोग अपने शिक्षकों यानी मार्गदर्शकों को याद करते हुए शिक्षक दिवस (Teacher's Day) की बधाई देते हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने गुरुजन एवं टीचर्स को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश (Messages) भेज सकते हैं.

Advertisement

1- अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते!
Happy Teacher's Day 2021

2- गुरु गोविंद दाउ खड़े
काके लागू पाए
बलिहारी गुरु आपने
गोविंद दियो बताए!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

3- मां- बाप की मूरत हैं गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु,
Happy Teacher's Day!

4- आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना,
Happy Teachers Day!

5- जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलाना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
मेरा शिक्षक जो कहलाता,
शिक्षक दिवस की बधाई!

6- शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु के आशीर्वाद से बड़ा कोई सम्मान नहीं है!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

7- जीवन व्यक्ति को बहुत कुछ सिखाता है,
गुरु का ज्ञान हर मुसीबत से बचाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!

Advertisement

8- हर मुश्किल मे आपकी याद आती है,
शिक्षा से जीवन की हर मुश्किल सुलझ जाती है,
Happy Teacher's Day!

 

Advertisement
Advertisement