scorecardresearch
 

Haryana Board Exam: आ गई हरियाणा बोर्ड री-एग्जाम की डेट, नकल का वीडियो वायरल होने के बाद हुई थी रद्द

Haryana Board Re-Exam 2024 Date: हरियाणा बोर्ड ने नकल की वजह से रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर नोटिस जारी की इसकी जानकारी दी है. जिन छात्रों की परीक्षा रद्द हुई थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के नूंह में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने का मामला सामने आया था. (पुरानी तस्वीर)
हरियाणा के नूंह में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने का मामला सामने आया था. (पुरानी तस्वीर)

Haryana Board Re-Exam Date 2024 Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (BSEH) ने फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित हुई सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने हरियाणा के नूंह में अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर नकल की वजह से रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. नकल कराने का वीडियो वायरल होने के बाद परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित करने का फैसला लिया गया था. जिन छात्रों की परीक्षा रद्द हुई थी, वे अब हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

16 अप्रैल 2024 को होगा हरियाणा बोर्ड री-एग्जाम

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2024 के लिए विद्यालय कोड 20016-रा.व.मा.वि. बाडेड फिरोजपुर झिरका, नूंह एवं 20575 रा.व.मा.वि. उडाका नूंह के अंग्रेजी (कोर) व इतिहास विषय का पेपर पहले रद्द कर दिया गया था, जिसे अब फिर से 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.' संबंधित विद्यालयों को ई-मेल व फोन पर इसकी जानकारी दे दी गई है. साथ ही संबंधित प्रिंसिपल या हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि वे समय रहते विद्यालय के संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा आयोजन के बारे में जानकारी दे दें.

हरियाणा बोर्ड री-एग्जाम का नोटिस यहां देखें

खूब वायरल हुआ था नकल कराने का वीडियो

दरअसल, नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हरियाणा बोर्ड परीक्षा का एग्जाम सेंटर बनाया गया था. जहां हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का इंग्लिश पेपर के दौरान लड़के-लड़कियां अपने जानकार छात्रों को खुलेआम नकल कराने की कोशिश करते नजर आए थे. एग्जाम सेंटर पर छात्रों के जानकार एग्जाम शुरू होने के बाद एग्जाम रूम की खिड़कियों से नकल की पर्चियां देते दिखे थे.

Advertisement

वायरल वीडियो में, एग्जाम सेंटर के अंदर छात्र परीक्षा दे रहे हैं लेकिन बाहर लोगों की भीड़ अपने जानकार छात्र तक नकल पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. लोग एग्जाम रूम की खिड़कियों तक पहुंचने की कोशिश करते रहे. इस बीच वहां तैनात पुलिस के दो जवान डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते भी दिखे. बावजूद इसके बेखौफ लोग कभी पुलिस के पीछे तो कभी आगे से दौड़कर एग्जाम रूम की खिड़की तक पहुंचते रहे. इस दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आई.

खंड शिक्षा अधिकारी ने कही थी ये बात
इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल ने बताया कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. यदि किसी केन्द्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है तो सख्ती का पालन करते हुए सूचना बोर्ड को दी जाएगी. साथ ही जिन परीक्षा केंद्रों पर जरूरत है, वहां पुलिस के जवानों की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement