scorecardresearch
 

Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 10वीं का पर्चा लीक, दो सेंटर्स पर परीक्षा रद्द

Haryana Board 10th Paper Leak: पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद एग्‍जाम सेंटर पर रेड की. चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया. 

Advertisement
X
Haryana Board 10th Paper Leak
Haryana Board 10th Paper Leak

Haryana Board 10th Paper Leak: बोर्ड परीक्षाओं को किसी भी गड़बड़ी से मुक्‍त बनाने के लिए प्रशासन के कदम फेल होते दिख रहे हैं. हरियाणा में जारी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कल मंगलवार को हिंदी का पेपर लीक हो गया. इसके बाद 2 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

Advertisement

कक्ष निरीक्षक पर भी केस दर्ज
मामला सोनीपत जिले के गोहाना इलाके के जागसी और मुरथल के ताजपुर का है. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद एग्‍जाम सेंटर पर रेड की. चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पर्चा
मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे की शिफ्ट में कक्षा 10वीं का हिंदी का पेपर था. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे के बाद से ही हिंदी का पेपर व्‍हाट्सऐप्‍प पर वायरल होने लगा. इसकी जानकारी अधिकारियों को मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्‍शन मोड में आ गया.

यूनीक आईडी से हुई पहचान
खुद चेयरमैन ने जागसी परीक्षा केन्‍द्र पर रेड डाली ज‍बकि ताजपुर के सेंटर पर दूसरी टीम भेजी गई. अधिकारियों ने छात्रों यूनीक आईडी के आधार पर उन परीक्षार्थियों की पहचान की जिनके पर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. परीक्षार्थियों के साथ ही कक्ष नि‍रीक्षकों पर भी केस दर्ज कराया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement