Success Story: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट में संत निक्का सिंह स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा जसमीत ने पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है. जसमीत ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. अकाउंट्स, बिजनेस स्टडी और कंप्यूटर में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं. जसमीत का कहना है कि टीचर्स और अभिभावकों के आशीर्वाद से उन्हें यह कामयाबी मिली है. वह आगे चलकर CA बनने का सपना देखती हैं.
जसमीत के पिता हरविंद्र पाल सिंह एक टैक्सी ड्राइवर हैं जबकि मां मनजीत कौर प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. चूंकि जसमीत परीक्षा देने के बाद वह बिल्कुल फ्री थीं, तो उन्होंने भी एक प्राइवेट कंपनी मे जॉब शुरू कर दी ताकि उनके परिवार का गुजारा अच्छे से हो सके और उनके छोटे भाई की पढ़ाई भी अच्छे से हो सके.
टीचर्स और परिजनों ने किया सही मार्गदर्शन
जसमीत ने बताया कि उन्हें घर से भी सही दिशा मिली और स्कूल के टीचर्स ने भी उनका मार्गदर्शन किया. सभी विषयों पर जसमीत की अच्छी पकड़ रही और उन्होंने हर दिन 16 से 18 घंटे तक पढ़ाई करते हुए बिताए जिसका नतीजा आज सामने है.
जसमीत अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और टीचर्स को देती हैं. उन्होंने कहा कि यह 1 दिन की नहीं, 365 दिनों की मेहनत है. स्कूल में जो सिखाया गया उसे ध्यान से समझा. जो होमवर्क दिया गया उसे सही तरीके से किया. स्कूल में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करवाई जाती बल्कि जीवन में एक अच्छा इंसान कैसे बनना है वह भी सिखाया जाता है.
जसमीत ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाई रखी है और वॉट्सऐप का यूज भी केवल पढ़ाई से संबधित काम के लिए किया. उन्हें अंग्रेजी विषय में 98, अकाउंट में 100, इकोनॉमिक्स में 99, बिजनेस में 100, CPU में 100 और मैथ्स में 94 नंबर मिले हैं. जसमीत एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनाना चाहती हैं जिसके लिए वह तैयारी भी कर रही हैं.
बोलीं- मोबाइल का इस्तेमाल अच्छा और बुरा दोनों
जसमीत ने बताया कि वह अक्सर मोबाइल का यूज करती थी, लेकिन खाली वॉट्सऐप चैटिंग के लिए. सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बना कर रखी. वह यही संदेश अन्य बच्चों को भी देना चाहती हैं. मोबाइल का यूज अच्छा और बुरा दोनों है. अगर बच्चे मोबाइल सही तरीके से इस्तेमाल करें तो वह ज्ञानवर्धक है. सभी को अपने जीवन में एक टारगेट रखना चाहिए और उसे करने पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देना चाहिए.
(करनाल से कमलदीप की रिपोर्ट)