Haryana Board 10th, 12th Exam 2024 Datehseet: हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का डेटशीट का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. डेटशीट रेगुलर, एचओएस फ्रेश, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, कम्पार्टमेंट, एडिशनल, इंप्रूवमेंट, मर्सी चांस के लिए जारी की गई हैं.
बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 या सेकेंडरी परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च, 2024 को खत्म होगी, और कक्षा 12 या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.
How to Download Haryana Board Exam 2024 Datehseet: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 1: होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 1: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं.
स्टेप 1: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यहां देखें 10वीं और 12वीं की डेटशीट
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वेलिड एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. छात्रों को मानचित्र कार्य के लिए अपनी स्वयं की लॉग टेबल और पेंसिल लानी होगी. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.