scorecardresearch
 

Haryana Board Paper Leak: 12वीं के स्टूडेंट ने लीक किया था उर्दू का पेपर, छात्र समेत पांच पर केस दर्ज

Board Exam Paper Leak: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 में शुक्रवार को उर्दू का पेपर पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पेपर आउट होने के 15 मिनट बाद ही स्कवायर्ड फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर पेपल लीक करने वाले छात्र और फोटो खींचने वाले को पकड़ लिया था.

Advertisement
X
12वीं के मैथ्स और बायोलॉजी का पेपर लीक. (Representational image)
12वीं के मैथ्स और बायोलॉजी का पेपर लीक. (Representational image)

Haryana Board Paper Leak: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कथित तौर पर उर्दू भाषा का पेपर लीक करने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को नूंह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र टपकन (बी-2) से शुक्रवार को उर्दू भाषा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी.
 

Advertisement

पेपर आउट होने के 15 मिनट बाद पकड़ा गया था छात्र

पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के 15 मिनट बाद ही स्कवायर्ड फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर पेपल लीक करने वाले छात्र और फोटो खींचने वाले को पकड़ लिया था. पुलिस ने बताया कि केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया और परीक्षा केंद्र का प्रभार कार्यरत उप केंद्र अधीक्षक को सौंप दिया गया.

छात्र को जमानत पर छोड़ा

पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक करने वाला छात्र 12वीं क्लास का है, जिसे जांच में शामिल करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है. 

छात्र समेत पांच पर केस दर्ज

पुलिस ने शनिवार को कहा कि हरियाणा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उर्दू भाषा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक करने वाले एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि पेपर लीक करने वाले छात्र, उसके रिश्तेदार मुश्ताक, परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक अनवर हुसैन, अधीक्षक रविंदर कुमार और पर्यवेक्षक विक्रम के खिलाफ हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की संबंधित धाराओं, धारा 188 (किसी लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) और नूंह सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 26 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 02 अप्रैल तक चलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement