scorecardresearch
 

Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 12वीं के बाद 10वीं का भी पेपर लीक, नूंह-पलवल में पकड़े गए कई नकलची 

Haryana Board Exam Paper Leak: नूंह जिले में हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक की यह दूसरी घटना है, जिससे शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया. इससे पहले गुरुवार को 12वीं अंग्रेजी का पेपर भी टपकन सेंटर से लीक हुआ था.

Advertisement
X
हरियाणा के नूंह में 12वीं अंग्रेजी के बाद 10वीं मैथ्स का पेपर भी लीक हो गया है.
हरियाणा के नूंह में 12वीं अंग्रेजी के बाद 10वीं मैथ्स का पेपर भी लीक हो गया है.

Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के बैक-टू-बैक पेपर लीक के मामले नकल विहीन परीक्षा के दावों को पोल खोल रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद शुक्रवार को 10वीं मैथ्स का पेपर लीक होने का मामले सामने आया है. वहीं नूंह और पलवल में नकलचियों का बोलबाला दिखा. नूंह में पेपर लीक की साजिश में दो परीक्षार्थी-दो सुपरवाइजर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पलवल में भी सात नकलची पकड़े गए हैं.

Advertisement

नूंह में लगातार दूसरे दिन पेपर लीक
नूंह जिले में हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक की यह दूसरी घटना है, जिससे शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया. इससे पहले गुरुवार को 12वीं अंग्रेजी का पेपर भी टपकन सेंटर से लीक हुआ था.

दो परीक्षार्थियों पर पेपर लीक का आरोप
10वीं पेपर लीक की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ और उप-मंडल क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पेपर लीक में दो छात्रों की मिलीभगत पाई. टीम ने सेंटर इंचार्ज को दो परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक को लापरवाही बरतने को लेकर एग्जाम ड्यूटी से हटा दिया है.

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी की सफाई
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजीत सिंह ने बताया कि 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पुलिस कार्रवाई हो चुकी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दसवीं के गणित पेपर लीक को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही इस मामले में पूरी जानकारी सामने आएगी.

सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चूक
डीईओ अजीत सिंह ने स्वीकार किया कि गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद पेपर लीक होने की घटना दोहराई गई. परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ रोकने के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे, फिर भी लापरवाही देखने को मिली.

ग्राम पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मदद ली जाएगी
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आगे से नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ग्राम पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की भी मदद ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

पलवल में पकड़े गए सात नकलची
शुक्रवार को 10वीं मैथ्स के पेपर में पलवल से सात नकलचियों को पकड़ा गया है. नकल पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बोर्ड की टीम भी जांच कर रही है.

नूंह से कासिम खान की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement