हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं जो कि 26 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक जारी रहेंगी. यह एग्जाम हरियाणा के 1484 परीक्षा केंद्रो पर ली जा रही हैं, इनमें से एक एग्जाम सेंटर जहां खुलेआम नकल की हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फोटो खींचकर किया पेपर आउट
दरअसल, मामला हरियाणा के तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल के परीक्षा केंद्र का है, जहां 10वीं की परीक्षा में खुलेआम नकल हो रही है. परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई है. इसके बाद एग्जाम सेंटर पर लोगों ने खलबली मचा दी. एग्जाम सेंटर की बिल्डिंग व छतों पर चढ़कर कुछ लोग परीक्षा दे रहे छात्रों को नकल कराने की कोशिश कर रहे थे. परीक्षा कक्ष में एग्जाम दे रहे छात्रों पर्चियां पहुंचाई जा रही थीं.
ऊंची बिल्डिंग पर चढ़े नकलची
खुलेआम नकल कराने का यह नजारा देखने के बाद भी आसपास तैनात पुलिस कर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया है. स्कूल के बाहर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान भी चुस्त नजर आए हैं. बिल्डिंग इतनी ऊंची थी कि इस दौरान अगर किसी नकलची का छत से पैर फिसल जाता तो उसकी जान पर बन आती. फिर भी इसकी चिंता किए बिना लोग नकल कराते नजर आए. इस दौरान परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ी भीड किसी भी व्यक्ति को फोटो व वीडियो बनाने पर भला बुरा कहने से भी नहीं चूक रही थी.
खंड शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात
इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल ने बताया कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. यदि किसी केन्द्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है तो सख्ती का पालन करते हुए सूचना बोर्ड को दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि एग्जाम सेंटर पर पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी.