86 साल की उम्र में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बुधवार को मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा देंगे. वो 10वीं कE अंग्रेजी विषय का पेपर देंगे. ओपी चौटाला ने इसके लिए राइटर की मांग की थी जिसे शिक्षा बोर्ड ने मंजूर कर लिया है.
बता दें कि ओपी चौटाला पांच अगस्त को शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं की ओपन परीक्षा में पास हुए थे, लेकिन 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा ना देने पर शिक्षा बोर्ड ने इनका 12वीं का रिजल्ट रोक लिया था. बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दो दिवसीय परीक्षाएं हो रही हैं. इनमें 10वीं और 12वीं कक्षा और डीएलएड के 45121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
शिक्षा बोर्ड सचिव हितेन्द्र कुमार ने बताया कि ये परीक्षाएं प्रदेश भर में 110 केन्द्रों पर होंगी जिनमें नकल रोकने के लिए 57 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि कल होने वाली परीक्षा में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला भी 10वीं की परीक्षा देंगे.
शिक्षा बोर्ड के अनुसार कल की परीक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने एग्जाम लिखने के लिए राइटर की मांग की थी जो मंजूर कर ली गई है. उन्होंने बताया कि ओपी चौटाला 12वीं पास हो गए हैं, लेकिन जब 10वीं पास की तो उन्होंने अंग्रेजी विषय की परीक्षा नहीं दी थी. इस वजह से उनका पांच अगस्त को आया उनका 12वीं का रिजल्ट रोक लिया था. जब ओपी चौटाला 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पास होंगे तो उनका 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
हरियाणा की राजनीति में ओपी चौटाला का एक बड़ा नाम है. वो प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीते एक दशक से वो जेबीटी भर्ती घोटाला में सजा काट रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेल में पढ़ाई की और 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की लेकिन चौटाला 10वीं की अंग्रेज़ी विषय का पेपर नहीं दे पाए. इसके चलते कल यानी बुधवार को वे ये परीक्षा देंगे. अब देखना होगा कि ओपी चौटाला इस परीक्षा में कितने नंबर लाते हैं.