Haryana Class 12 Board exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. वहीं, अब हरियाणा सरकार ने भी HBSE 12वीं बोर्ड (Board of School Education Haryana ) परीक्षा 2021 को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने भारत में मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण एचएसईएच (HSEB) 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द किया है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमने राज्य में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का भी फैसला किया है जो हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा आयोजित की जानी थीं. मंत्री ने कहा कि राज्य बोर्ड सभी आवश्यक कदम उठाएगा और मार्किंग स्कीम और परिणाम के बारे में जल्द ही तौर-तरीकों को स्पष्ट किया जाएगा.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हरियाणा बोर्ड सीबीएसई जैसी ही मार्किंग स्कीम का पालन करेगा या नहीं. बता दें कि इससे पहले हरियाणा बोर्ड ने 15 अप्रैल, 2021 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. हालांकि, राज्य ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की तरह कक्षा 12वीं की बोर्ज परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. पीएम ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता छात्रों की सुरक्षा है. साथ ही पीएम ने कहा कि कोरोना के इस दौर में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है.