scorecardresearch
 

हरियाणा में बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

सर्दी और कोहरे के कारण हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां की घोषणा कर दी गई हैं. कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 27 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है.

Advertisement
X
Haryana Winter Vacation
Haryana Winter Vacation

Haryana Winter Vacation: बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा की राज्य सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. नोटिस के अनुसार, 27 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. भीषण सर्दी में सभी बच्चे स्वस्थ रहें इसलिए यह फैसला लिया गया है. जिले में लगातार सर्दी बढ़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, 3-4 दिन बाद धूप निकलने के भी आसार हैं. 

Advertisement

अगले 2 दिन तक छाया रहेगा कोहरा

मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्कूलों से कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है. हरियाणा में असामान्य रूप से शीतलहर, घने कोहरे और ठंड के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में अगले तीन दिन तक कोहरा छाया रहेगा साथ ही न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 

चंडीगढ़ में बदली स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइमिंग

जनवरी की शुरुआत में ही सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश कई जिलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था. हालांकि यूपी, दिल्ली समेत कई जिलों में अब स्कूल खोल दिए गए हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ प्रशासन ने हाल ही में क्षेत्र के स्कूलों के लिए छुट्टियों के एक और विस्तार की घोषणा की थी, विशेष रूप से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए. जबकि उच्च कक्षाओं के लिए स्कूलों के पास कक्षाएं फिर से शुरू करने का विकल्प है. चंडीगढ़ में 9वीं कक्षा और उससे ऊपर के छात्रों के लिए, स्कूल सुबह 9.30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और शाम 4 बजे से पहले बंद करने का आदेश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement