हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी और ग्राम सचिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 2385 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आयोग की तरफ से दोबारा से भर्तियों के लिए विंडों खोली गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2020 है.
इसके लिए आप आवेदन शुल्क 25 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं.
कितने पदों पर भर्तियां
आयोग इसके जरिए पटवारी के 1100 पदों पर ग्राम सचिव के लिए 697 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. जब लिखित परीक्षा का परिणाम आ जाएंगे तब चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन किया जाएगा.
आयु सीमा और शैक्षाणिक योग्यता
कैनल पटवारी के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए औऱ उस पद के लिए 18 से 42 वर्ष होगा. पटवारी पद के लिए भी ग्रेजुएट होना जरूरी है और आयु सीमा 17 से 42 वर्ष होनी चाहिए. ग्राम सचिव पद के लिए भी ग्रेजुएशन चाहिए और आयु सीमा 17 से 42 वर्ष होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग को इन पदों के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
सामान्य वर्ग की महिलाएं जो हरियाणा से ही है उन्हें शुल्क के तौर पर 50 रुपये होना चाहिए.
हरियाणा के ही एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क महज 25 रुपये तय किया गया है.
एससी, बीसी वर्ग की महिलएं जो हरियाणा से ही हो उन्हें आवेदन फीस के लिए 13 रुपये का भुगतान करना होगा.