scorecardresearch
 

HBSE 10th, 12th Exam 2025: 26 फरवरी से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड परीक्षा, यहां देखें एग्जाम डेट

HBSE Haryana Board 10th 12th 2025 Exam Date: हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 तक चलेगी.

Advertisement
X
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख जारी
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख जारी

HBSE Haryana Board 2025 Exam Date: हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी 2025 से शुरू होगी. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (HBSE) ने सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की एग्जाम डेट जारी कर दी है. जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 तक चलेगी. डेटशीट का नोटिस डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

HBSE Haryana Board 2025 Datesheet Notice: ऐसे डाउनलोड करें 
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Schedule of Secondary/Sr Secondary (Acad./HOS) Exam March 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां छात्र बोर्ड परीक्षा की तारीख देख सकते हैं.
स्टेप 4: छात्र इस नोटिस को डाउनलोड करके हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.

यहां देखें जरूरी नोटिस

इस बीच, 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क ₹950/- है, जिसमें से ₹800/- परीक्षा शुल्क, ₹50/- माइग्रेशन शुल्क और ₹100/- थ्योरी एग्जाम फीस है. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पंजीकरण शुल्क ₹1150/- है, जिसमें से ₹950/- परीक्षा शुल्क, ₹100/- माइग्रेशन शुल्क और ₹100/- व्यावहारिक परीक्षा शुल्क है. नियमित वरिष्ठ माध्यमिक उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त विषयों के लिए शुल्क ₹200/- निर्धारित है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement