scorecardresearch
 

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश, भोपाल के सभी स्कूल आज बंद, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

School Closed in Bhopal: मूसलाधार बारिश को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आज, 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement
X
IMD Heavy Rainfall Alert in Madhya Pradesh (फाइल फोटो-PTI)
IMD Heavy Rainfall Alert in Madhya Pradesh (फाइल फोटो-PTI)

IMD Rainfall Alert Today MP weather Forecast: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. बारिश की वजह से तवा, नर्मदा, शिप्रा, पार्वती, बेतवा और चंबल नदियां उफान पर हैं. वहीं, जलस्तर बढ़ने की वजह से बांधों के गेट खोले जा रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मूसलाधार बारिश को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आज, 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, भोपाल जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय , सीबीएसई, आईसीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है.

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. रायसेन, विदिशा और सीहोर में भी भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंडला में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisement

मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलो में ऑरेंज और जबलपुर शहडोल सागर भोपाल सागर रीवा चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement