scorecardresearch
 

कर्नाटक सरकार ने स्कूलों को दिया आदेश, 10वीं परीक्षा में यूनिफॉर्म सर्कुलर का करें पालन

Karnataka School Uniform: सर्कुलर में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा घोषित यूनिफार्म ड्रेस का पालन करना होगा. साथ ही निजी संस्थानों के छात्र स्कूल प्रबंधन द्वारा तय की गई ड्रेस का ही पालन करेंगे.

Advertisement
X
Karnataka govt circular asking schools to follow uniform (file)
Karnataka govt circular asking schools to follow uniform (file)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 मार्च से शुरू होंगी 10वीं की परीक्षा
  • 3444 केंद्रों पर आयोजित होगा एग्जाम

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की एसएसएलसी यानी 10वीं की परीक्षा  28 मार्च से शुरू होने जा रही है. इससे पहले कर्नाटक सरकार ने परीक्षा की यूनिफॉर्म को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. सरकार ने सभी स्कूलों को इस सर्कुलर का पालन करने का आदेश जारी किया है.  

Advertisement

सर्कुलर में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा घोषित यूनिफॉर्म ड्रेस का पालन करना होगा. साथ ही निजी संस्थानों के छात्र स्कूल प्रबंधन द्वारा तय की गई ड्रेस का ही पालन करेंगे. कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के एक फैसले के बाद राज्य प्रशासन ने हिजाब पहनने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. इसके अलावा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि परीक्षण सुचारू रूप से चले, पुलिस को परीक्षण केंद्रों के पास तैनात किया जाएगा. 

11 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा में 8,73,846 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. राज्य भर के 3444 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है और उनके अंदर और आसपास निषेधाज्ञा लागू की जाएगी. 

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "परीक्षाओं की प्रकृति प्रतियोगात्मक होती है. ऐसे में अनुपस्थित रहने वालों के लिए मानवीय आधार पर विचार नहीं किया जा सकता." 

Advertisement

नागेश ने कहा, "हिजाब समेत चाहें जिस भी कारण से छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे हों, उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. अंतिम परीक्षा में अनुपस्थित रहने का मतलब है अनुपस्थित रहना और दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी."

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement