scorecardresearch
 

Karnataka Hijab Row: हिजाब-भगवा के विवाद की भेंट चढ़ी पढ़ाई, कर्नाटक में बंद करना पड़ा कॉलेज

Karnataka Hijab Controversy: कॉलेज में दीवार पर नोटिस लगा दिया गया कि क्‍लास में यूनिफॉर्म अनिवार्य है, जिसके बाद भी स्‍टूडेंट्स हिजाब में कॉलेज आते रहे. स्‍टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा उनका अधिकार है इसलिए उनके लिए अलग रूम में क्‍लास लगाई जानी चाहिए.

Advertisement
X
Hijab Shawl Controversy:
Hijab Shawl Controversy:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक हाईकोर्ट में है मामला
  • कॉलेज में करनी पड़ी छुट्टी

Karnataka Hijab Row Saffron Stoles Controversy: कर्नाटक में कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद की चिंगारी अब एक कॉलेज से बढ़कर कई कॉलेजों तक पहुंच गई है. एक पक्ष इस तर्क के समर्थन में है कि कक्षा में हिजाब (Hijab) पहनने की आजादी धार्मिक स्‍वतंत्रता है, जबकि एक अन्‍य पक्ष इसके विरोध में है. विरोध कर रहे स्‍टूडेंट्स के समूह ने भगवा शॉल पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया जिससे विवाद हिजाब-भगवा का झगड़ा बन गया.

Advertisement

कर्नाटक के विजयपुरा में  शांतेश्‍वर कॉलेज में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी को कुछ छात्र भगवा स्टॉल पहनकर कैंपस पहुंच गए. जिसके बाद विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए क्लासेज सस्पेंड कर दी गईं और कैंपस को बंद कर दिया गया. 

कुंडापुरा कॉलेज में दीवार पर नोटिस लगा दिया गया है क्‍लास में यूनिफॉर्म अनिवार्य है, जिसके बाद भी स्‍टूडेंट्स हिजाब में कॉलेज आते रहे. स्‍टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन से भी इस बारे में बात की और ये भी मांग की कि शिक्षा उनका अधिकार है इसलिए उनके लिए एक्‍स्ट्रा रूम में क्‍लास लगाई जानी चाहिए.

बता दें कि कॉलेज में धार्मिक पहचान के कपड़े पहनने का विवाद कर्नाटक में दिसंबर 2021 से शुरू हुआ था, जब एक कॉलेज में क्‍लास के भीतर हिजाब पहनने की मनाही कर दी गई. इस पर 8 मुस्लिम छात्राओं ने विरोध किया और कहा कि कॉलेज उन्‍हें हिजाब पहनने से नहीं रोक सकता क्‍योंकि ये उनकी धार्मिक स्‍वतंत्रता है. इसके विरोध में दूसरे धर्म के छात्रों ने भगवा गमछे और शॉल पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया जिसके बाद से यह विवाद दूसरे कॉलेजों तक बढ़ता चला गया. इस मामले पर अब कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है जिसके बाद ही कोई निर्णय निकाला जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement