School Reopen: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले माह 02 अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 02 अगस्त से सीनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कक्षा 5 से 8 तक के छात्र भी अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए स्कूलों का दौरा कर सकते हैं.
कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि कोचिंग संस्थानों को 26 जुलाई से क्लासेज़ शुरू करने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती के माध्यम से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) के 100 पदों को भरने को भी मंजूरी दी है.
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के हटवार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम सूबेदार संजीव कुमार के नाम पर रखने को अपनी सहमति दी. सूबेदार संजीव कुमार को वीरता के लिए मरणोपरांत कृति चक्र से सम्मानित किया गया था. राज्य में महामारी की स्थिति और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. वायरस के कम होते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.