scorecardresearch
 

सूरत यूनिवर्सिटी में अब सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा हिन्दू धर्म

सूरत की वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी यानि कि वीएनएसजीयू के साथ साउथ गुजरात की 245 कॉलेज संलग्न है. हज़ारों छात्र-छात्राएं उनमें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदू विषय में मिलेगी डिग्री
  • देश की 14वीं यूनिवर्सिटी

सूरत में स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी अब अपने नए शैक्षणिक सत्र से हिंदू धर्म को सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाना शुरू करेगी. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर किशोर सिंह चावड़ा ने दी है. इसके साथ ही हिंदू धर्म को लेकर पढ़ाने वाली सूरत की वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी गुजरात की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी. 

Advertisement

सूरत की वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी यानी कि वीएनएसजीयू के साथ साउथ गुजरात की 245 कॉलेज संलग्न है. हजारों छात्र-छात्राएं उनमे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. गुजरात की किसी भी यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार सूरत की वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी एमए हिंदूज स्टडीज़ नामक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाना शुरू करेगी.

इस सब्जेक्ट को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने बनाया है जिसे देश की अन्य तक़रीबन 13 यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है. वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर किशोर सिंह चावड़ा ने बताया कि अलग अलग सेमिस्टर में अलग अलग विषय पढ़ाए जाएंगे. गुजरात में किसी यूनिवर्सिटी द्वारा यह पहला प्रयोग है तो इसे गुजराती भाषा में ही शुरू किया जाएगा. इसके बाद जैसे जैसे छात्र छात्राओं की रुचि होगी वैसे वैसे बदलाव भी किया जाएगा. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी के अलावा किसी कॉलेज को यदि इस सब्जेक्ट पर अंग्रेज़ी भाषा में पढाना है तो भी या सेंटर शुरू करना है तो उस दिशा में भी पहल की जाएगी. हिंदूज स्टडीज सब्जेक्ट पर शिक्षा सत्र शुरू करने वाली गुजरात की पहली और देश की 14वीं यूनिवर्सिटी बन जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement