अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली पर हुए विवाद को लेकर छात्रों के एक धड़े ने शुक्रवार को क्लासेज का बहिष्कार कर दिया.छात्र नेताओं ने दूसरे छात्रों से भी अपील करते हुए कहा कि होली उत्सव के दौरान दो ग्रुप में हुई झड़प के मामले में प्रशासन ने एकतरफा एक्शन लिया है, इसलिए विरोध स्वरूप छात्र क्लासेज का बहिष्कार करें. छात्रों ने दोपहर में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध मार्च का भी आह्वान किया.
मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कम्पाउंड में हुए होली के जश्न के विरोध से शुरू हुआ. यहां छात्रों के दो ग्रुप के बीच बहस हो गई. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को शांत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
इसके बाद शाम को अदित प्रताप सिंह नामक छात्र ने सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर हमला किया गया है. इसमें उन्होंने कॉलेज के 10 छात्रों का नाम लिखवाया है. इन छात्रों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया. एमयू प्रॉक्टर मो. वसीम अली ने कहा कि परिसर में सभी त्योहार मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता है और सभी समुदायों के छात्रों द्वारा हर साल छात्रावासों में होली मनाई जाती है.
इस विवाद पर क्या बोला विश्वविद्यालय?
वसीम अली ने आगे बताया कि अदित प्रताप सिंह ने एथलेटिक्स स्टेडियम में एक विशेष होली समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी जिसे अस्वीकार कर दिया गया था. एएनआई के मुताबिक, प्रॉक्टर ने कहा कि हालांकि पारंपरिक तरीके से किसी भी अनौपचारिक उत्सव के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं थी. इस साल भी छात्र पारंपरिक रूप से जश्न मना रहे थे. एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने पीटीआई को बताया कि कुछ गुमराह तत्वों द्वारा झूठी कहानी फैलाई जा रही है कि एएमयू अधिकारियों ने गुरुवार को परिसर में होली समारोह आयोजित करने से रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि एएमयू ने हमेशा समन्वयवादी संस्कृति होने पर गर्व किया है और रंगों का त्योहार मनाना इस संस्कृति का एक अनिवार्य हिस्सा है.
FIR दर्ज कराने वाले छात्र ने कही ये बात
प्रवक्ता उमर पीरजादा ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि त्योहार एक नई मिसाल कायम किए बिना मनाया जाए जो अन्य वर्गों की संवेदनाओं को प्रभावित कर सकता था. वहीं, होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगने वाले छात्र अदित प्रताप सिंह ने कहा कि होली मनाने के अनुरोध पर गुरुवार की रात कुछ कट्टरपंथी तत्वों से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह अपना त्योहार मनाने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का यूज कर रहे थे. इस पूरे विवाद में छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने एकतरफा फैसला लिया है. छात्र इसके विरोध में कक्षाओं का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे.