scorecardresearch
 

बिहार: 51 हजार युवाओं को होली गिफ्ट! CM नीतीश कुमार ने TRE-3 शिक्षकों को सौंपे ज्वॉइनिंग लेटर

बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-3 अभियान में चयनित हुए कुल 51,359 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. रविवार को सुबह 11 बजे गांधी मैदान में प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. करीब 10 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में और अन्य शिक्षकों को अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

Advertisement
X
गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने नव निर्वाचित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने नव निर्वाचित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

BPSE TRE 3 Latest Update: बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे 51 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को होली का गिफ्ट दिया है! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती फेज 3 (BPSC TRE-3) के तहत चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए. पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली के नव निर्वाचित शिक्षकों को गांधी मैदान में ज्वॉनिंग लेटर दिए गए, जबकि राज्य के बाकी 31 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए गए. 

CM नीतीश कुमार ने 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-3 अभियान में चयनित हुए कुल 51,359 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. रविवार को सुबह 11 बजे गांधी मैदान में प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. उन्होंने समारोह में कुल 10 हजार 739 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी जिलों के अभ्यर्थियों को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया.

Advertisement

पीजीटी और गेस्ट टीचर के रिजल्ट पर भी बड़ा अपडेट जल्द
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, पीजीटी के 6 विषयों और गेस्ट टीचर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. इसके अलावा, रिजल्ट जारी होने के दो दिनों के भीतर जिला आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. इससे चयनित शिक्षकों को जल्दी से जल्दी स्कूलों में भेजा जा सकेगा.

CTET 82 अंक को लेकर भी होगा फैसला
बिहार सरकार सीटीईटी 82 अंक वाले अभ्यर्थियों को लेकर भी जल्द निर्णय ले सकती है. कई अभ्यर्थी इस मुद्दे पर स्पष्ट दिशा-निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस पर सरकार जल्द ही कोई ठोस निर्णय ले सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement