scorecardresearch
 

ये IAS-IPS अफसर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देते हैं UPSC तैयारी के फ्री ट‍िप्स, आपके लिए भी हो सकते हैं मददगार

दुनिया की कठ‍िनतम प्रतियोगी परीक्षाओं की श्रेणी में शुमार यूपीएससी सीएसई एग्जाम की तैयारी हर साल लाखों छात्र करते हैं. इस तैयारी में कई सिविल सर्वेंट यूपीएससी उम्मीदवारों की मदद कर रहे हैं. जानिए- इनके बारे में...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के जरिये देश में सिविल सर्विस के महत्वपूर्ण माने जाने वाले पद आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि भरे जाते हैं. इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र अपने पूरी जी जान से मेहनत करके हिस्सा लेते हैं. इसकी तैयारी के लिए महंगी कोचिंग्स और गाइडेंस के साथ साथ छात्रों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मदद मिल जाती है. 

Advertisement

इस परीक्षा में सफल हो चुके कई अधिकारी अपने ब्लॉग के अलावा सोशल मीडि‍या प्लेटफॉर्म्स के जरिये यूपीएससी के उम्मीदवारों को टिप्स देकर उनकी जर्नी को आसान बनाने का काम कर रहे हैं.ये अफसर पर्सनल स्टडी प्लान से लेकर अपने नोट्स और टिप्स साझा कर रहे हैं. इससे UPSC के उम्मीदवारों को काफी मदद मिल रही है. यही नहीं इनके फॉलोअर्स भी हजारों की संख्या में हैं जो इनके ग्रुप को फॉलो कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ उदाहरणों के बारे में आइए यहां जानते हैं. 

Being IFS
साल 2019 के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के एक बैच ने 'बीइंग आईएफएस' नाम से एक संयुक्त पहल शुरू की थी जिसके अब तक सिर्फ फेसबुक पर दो हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. इसी तरह ट्व‍िटर पर भी फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है. एसोसिएशन का प्राथमिक उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके प्रश्न पूछने और परीक्षा के सभी चरणों के लिए एक स्ट्रेटजी प्रदान करने के लिए कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म प्रदान करना है. बीइंग आईएफएस के संस्थापक अधिकारियों में से एक, आईएफएस अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि कई उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से और यहां तक ​​कि बीइंग आईएफएस ट्विटर हैंडल तक भी उनसे संपर्क करते हैं. 

Advertisement

IPS लक्ष्य पांडेय: ट्विटर पर 2018 बैच के आईपीएस लक्ष्य पांडेय @lakshay_cop नाम से हैं. यहां उन्हें 93 हजार से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं. वो भी अपने तरीके से यूपीएससी उम्मीदवारों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने UPSC CSE 2021 prelims exam क्ल‍ियर करने के लिए ट‍िप्स साझा किए थे. इसके अलावा वो अपने अलग ढंग से यूपीएससी एस्पिरेंट्स को गाइड और मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं. 

IAS टीना डाबी : UPSC CSE Topper टीना डाबी को भी सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं. वो कई बार परीक्षा पर अपने विचार साझा कर चुकी हैं और कई उम्मीदवारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल (dabi_tina) पर प्रीलिम्स रिवीजन प्लान भी शेयर कर चुकी हैं. 

IFS परवीन कसवान- आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवान भी यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उन्हें 320k से अधिक फॉलो करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पोस्ट उनकी नौकरी और फील्डवर्क के अनुभवों की बातें वो शेयर करते हैं. उनका मानना ​​है कि यह जानकारी यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होगी.

 

Advertisement
Advertisement