HPBoSE 10th, 12th Board Exam 2021: परीक्षा की डेट्स जारी करने के दो सप्ताह बाद, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBoSE) ने कक्षा 5, 8, 10 और 12 के लिए परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी की है. इस साल, COVID सावधानियों के मद्देनज़र परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित डेटशीट जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार hpbose.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
HPBose ने इस सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी की है. बोर्ड परीक्षाएं घटे हुए सिलेबस पर आधारित होंगी. नये शेड्यूल के अनुसार, 5वीं की परीक्षाएं 08 मार्च से तथा 8वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं के एग्जाम 13 अप्रैल से शुरू होंगे. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE), धर्मशाला ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए डॉ राधाकृष्णन छात्रवृत्ति की भी घोषणा की है. योग्यता के आधार पर प्रत्येक कक्षा से 14 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. छात्रवृत्ति का पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को अपने प्रिंसिपलों के माध्यम से 15 मार्च तक आवेदन भेजना होगा.
नया शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें