HPBOSE Result Evaluation Criteria: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट के लिए अपनी मार्किंग स्कीम पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही स्टेट बोर्ड ने घोषणा की है कि कक्षा 12 के छात्रों के रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे. 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
तय मार्किंग स्कीम के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट बनाने के लिए 10वीं के नंबरों को 10 फीसदी, 11वीं के नंबरों को 15 फीसदी, 12वीं के फर्स्ट टर्म एग्जाम के 55 फीसदी, इंग्लिश रिजल्ट के 5 फीसदी तथा इंटरनल असेसमेंट के 15 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे. CBSE और CISCE ने Covid-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और कक्षा 12 के बोर्ड के रिजल्ट तैयार करने के लिए मार्किंग स्कीम तय कर ली है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का स्कूल शुरू करने के निर्णय को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिले में 01 से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा. सरकार ने कहा कि सर्दियों के बंद क्षेत्रों में शिक्षक 1 जुलाई से स्कूलों में भाग लेना शुरू कर देंगे. हालांकि, छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. कैबिनेट ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों को इस तरह से योजना बनाने का भी निर्देश दिया कि इस महीने के अंत तक शिक्षण संस्थानों के अधिक से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो सके.