IAS टॉपर टीना डाबी इन दिनों ट्विटर ट्रेंड्स में छाई हुई हैं. जैसलमेर की डीएम बनने के बाद उनके कई फैसले सुर्खियों में रहे हैं. एक बार फिर वे अपने एक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार मामला पाकिस्तान से आए हिंदुओं का है. राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने यूआईटी असिस्टेंट इंजीनियर की अुगवाई में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है.
पाकिस्तानी हिंदुओं को लेकर क्यों चर्चा में हैं टीना डाबी
दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया. 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से गिरा दिया. इस कार्रवाई से 150 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे अब बेघर हो गए हैं. प्रशासन के मुताबिक, विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे, जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी. साथ ही यह जमीन काफी कीमती भी बताई जा रही है.
Shame on TINA DABI https://t.co/iSP0vW6QR4
— Hindu 🚩SpeakerMadam (@SpeakerMadam1) May 18, 2023
उन अत्याचारियों ने बेघर कर दिया क्योंकि वह हिंदू थें और हिंदुस्तान में भी बेघर किया जा रहा है !
Shame On Tina DabiAdvertisementयूपीएससी से पहले 12वीं और ग्रेजुएशन में किया था टॉप
— प्रितेश राजभर (@priteshr6) May 18, 2023
टीना डाबी का जन्म 09 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई थी. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की. 12वीं में पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में उनके 100 में से 100 नंबर आए थे.
अभी फिलाल मे दलित वर्ग से आने वाली आईएस TINA DABI को कथित सभी सवर्ण टारगेट कर कर रहे है उन्होंने जैसलमेर बॉर्डर पर अवैध अतिक्रमण हटा के क्या गलत किया है पर नही सवर्ण इसमे भी जाति/धर्म देख रहे है
— Ambedkarite ❤ (@buddh_dharm) May 18, 2023
आखिर आपके लिए देश पहले है या धर्म? @Kush_voice @iamsunnytawar @jitu_rajoriya
50 से ज्यादा घरों पर चलवाया बुलडोजर
मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अमर सागर पहुंची और यहां पर मौजूद 50 से ज्यादा कच्चे मकानों पर बुलडोजर चला दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई का पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदुओं ने जमकर विरोध किया. मगर, प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद लोग अपना-अपना सामान बचाते फिरे. इस कार्रवाई के बाद टीना डाबी की काफी आलोचना हो रही है और ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई हैं. हालांकि वे अपने एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि पाकिस्तान से आए लोग अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर रह रहे हैं, उन्हें जगह खाली करने के लिए दो महीने पहले नोटिस भी दिया गया था, अब उन्हें सरकारी आश्रम में रखा जाएगा.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और टॉप किया था. एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने बताया था कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर से शुरू कर दी थी. साल 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी एग्जाम टॉप किया था.
2018 में पहली और 2021 में की दूसरी शादी
आईएएस टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. साल 2018 में उन्होंने अपने बैचमेट अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन किन्हीं वजहों से शादी ज्यादा दिन नहीं चली. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में आईएएस प्रदीप गांवडे से दूसरी शादी की. प्रदीप राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत हैं.