scorecardresearch
 

ICAI CA Result Out: जारी हुए जनवरी में हुई CA परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने मंगलवार, 4 मार्च को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन कोर्स जनवरी 2025 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर ICAI CA फाउंडेशन के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
How to check ICAI CA Foundation Result 2025
How to check ICAI CA Foundation Result 2025

ICAI CA Foundation and Inter Results (OUT) January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ICAI CA के कैंडिडेट्स जो जनवरी 2025 में ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट icai.org और icai.nic.in पर देख सकते हैं. आईसीएआई उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड का उपयोग करना होगा.

Advertisement

Steps to Check ICAI CA Foundation Result:

Step 1: आईसीएआई सीए परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org पर जाएं.

Step 2: सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 या सीए इंटर रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अगली विंडो पर, अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर डालें.

Step 4: ICAI CA जनवरी परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें.

जानकारी के अनुसार, CA फाउंडेशन परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, तभी उन्हें परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा. इसके अतिरिक्त, ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) जनवरी 2025 में होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा के परिणामों में कुल 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को "उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण" का दर्जा भी प्रदान करेगा.

Advertisement

इसके साथ ही, ICAI CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के परिणामों के साथ-साथ, सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम भी घोषित करेगा, जो जनवरी 2025 में आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को अपने परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर और व्यक्तिगत पहचान संख्या (PIN) का उपयोग करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement