ICAI CA 2020 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सोमवार 08 फरवरी और मंगलवार 09 फरवरी को फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. ICAI ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी ट्विटर के माध्यम से जारी की है. ICAI CA Final रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुके हैं. रिजल्ट के साथ, टॉप 50 रैंक होल्डर्स की मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
Results of the Chartered Accountants Intermediate Examination (Old course & New Course) and Foundation Examination held in November 2020 are likely to be declared on Monday, the 8th February 2021(evening)/Tuesday, the 9th February 2021(morning)
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) February 6, 2021
Detailshttps://t.co/mbVxOWA9zd pic.twitter.com/PfaBnjugHl
रिजल्ट मोबाइल के माध्यम से भी उपलब्ध होगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इंटरमीडिएट ओल्ड सिलेबस का एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को CAIPCOLD रोल नंबर तथा न्यू इंटरमीडिएट कोर्स रिजल्ट के लिए CAFNDरोल नंबर लिखकर 57575 पर SMS करना होगा.
नवंबर में आयोजित CA परीक्षा के लिए कुल 4,71,619 छात्र उपस्थित हुए. इसमें CA Foundation, Intermediate, Final स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जो छात्र Covid-19 के कारण नवंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकते थे, उन्हें जनवरी में परीक्षा देने का मौका दिया गया था.
किसी भी अन्य स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. फाउंडेशन के उम्मीदवार: Foundation_examhelpline@icai.in Final उम्मीदवार: Final_examhelpline@icai.in Intermediate उम्मीदवार: Intermediate_examhelpline@icai.in पर संपर्क कर सकते हैं. टेलिफोन पर संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर: 0120 3054 851, 852, 852 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754 पर संपर्क कर सकते हैं.