scorecardresearch
 

ICAI CA May 2021: फाइनल और इंटर कोर्स के लिए 4 मई से फिर भर सकेंगे परीक्षा के फॉर्म, देनी होगी लेट फीस

ICAI CA May 2021 application: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया CA मई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल रहा है. 4 मई से लेकर 6 मई तक फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
X
ICAI CA May 2021 application
ICAI CA May 2021 application
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 मई को फिर से ICAI मई 2021 परीक्षा के फॉर्म भरने का मौका
  • लेट फॉर्म भरने के लिए देनी होगी 600 रुपये फीस

ICAI CA May 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI CA मई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलेंगे. ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया है. संस्थान 4 मई, 2021 को रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल देगा, और इसे 6 मई, 2021 को बंद कर देगा.

Advertisement

उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट, यानी icai.org पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 600 रुपये लेट फीस देनी होगी. आवेदन विंडो सीए फाइनल, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स - इंश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट (IRM) तकनीकी परीक्षा, और अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन टेस्ट (INTT - AT) सहित परीक्षाओं के लिए फिर से खुल जाएगी.

संस्थान ने कहा कि COVID-19 महामारी के मद्देनजर, ICAI ने CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को मई 2021 के लिए स्थगित कर दिया है. CA इंटर की परीक्षा 22 मई से शुरू होने वाली थी और CA की अंतिम परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली थी. नई परीक्षा की तारीखें परीक्षा शुरू होने से कम से कम 25 दिन पहले घोषणा की जाएगी.

ICAI CA मई 2021: ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
  2. होमपेज पर, परीक्षा टैब पर क्लिक करें.
  3.  स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
  4.  अब, सक्रिय होते ही ICAI CA मई 2021 लिंक पर क्लिक करें.
  5. आवेदन पत्र भरें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement