CISCE Board ICSE, ISC Semester 2 Admit Card 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ICSE, ISC Semester 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, ICSE सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी और 23 मई को समाप्त होंगी. वहीं ISC सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 6 जून, 2022 तक चलेंगी.
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड -
परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड दिखाना होगा. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें लिखे परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करना होगा.
सभी पेपर 1.5 घंटे की कुल अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे. छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए भी 15 मिनट का समय दिया जाएगा. एग्जाम सभी कोरोना सावधानियों के साथ आयोजित किए जाएंगे. अन्य सभी जानकारियां छात्र जारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
एग्जाम डेटशीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -