IGNOU December TEE 2022 Datesheet: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें IGNOU ने कहा है कि Dec TEE 2022 परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल तय डेट पर खोला जाएगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि जारी डेटशीट टेंटेटिव है जिसका मतलब है कि इसमें बदलाव भी हो सकता है.
IGNOU Dec TEE 2022 परीक्षा 02 दिसंबर से शुरू होने वाली है. दिसंबर टीईई के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, रीसर्च, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं. इग्नू दिसंबर टीईई असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
जो उम्मीदवार दिसंबर टर्म एंड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स शेड्यूल का एक प्रिंट आउट अपने पास भी रख लें. शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि किन कोर्सेज़ के लिए एग्जाम OMR शीट आधारित होंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
डेटशीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें