IGNOU December TEE 2022 Datesheet: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, (IGNOU) ने दिसंबर टीईई परीक्षा की डेट्स में बदलाव कर दिया है. इग्नू ने 25 अक्टूबर को रिवाइज्ड डेटशीट भी जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर टीईई के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर रिवाइज्ड डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं अब रिवाइज्ड डेट शीट के आधार पर आयोजित की जाएंगी.
IGNOU ने दिसंबर टीईई एग्जाम फॉर्म भी रिलीज़ कर दिया है. उम्मीदवार अब तय अवधि के भीतर अपना फॉर्म भर सकते हैं और ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. दिसंबर टीईई 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2022 है. उम्मीदवार बिना लेट फीस के 31 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
IGNOU Dec TEE Datesheet 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए टेंटेटिव डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इग्नू टीईई डेट शीट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: कोर्स कोड के माध्यम से अपनी एग्जाम डेट चेक करें.
स्टेप 5: डेट शीट सेव करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, टीईई 02 दिसंबर से शुरू होंगे और 05 जनवरी, 2023 को खत्म होंगे. IGNOU दिसंबर टीईई परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. डेट शीट में ग्रुप 1 से ग्रुप 6 तक के विभिन्न ग्रुप में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेट्स शामिल हैं. उम्मीदवार अगर रिवाइज्ड डेट शीट में कोई विसंगति पाते हैं, तो वे datesheet@ignou.ac.in पर ईमेल के माध्यम से इग्नू से संपर्क कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
रिवाइज्ड डेटशीट अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें