scorecardresearch
 

IGNOU June TEE 2022 Date Sheet: 22 जुलाई से शुरू होंगे इग्नू टर्म एंड एग्जाम, यहां से डाउनलोड करें डेट शीट

IGNOU June TEE 2022 Date Sheet released at ignou.ac.in: इग्नू टर्म एंड एग्जाम (जून) 2022 22 जुलाई से शुरू होंगे और 05 सितंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
IGNOU June TEE 2022 Date Sheet
IGNOU June TEE 2022 Date Sheet
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इग्नू टीईई जून 202 की डेट शीट जारी
  • 22 जुलाई से 05 सितंबर चलेंगे एग्जाम

IGNOU June TEE 2022 Date Sheet Released: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन (IGNOU TEE 2022) के लिए फाइनल एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपनी इग्नू टर्म एंट की डेट शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

जून टर्म एंड परीक्षा, जून टीईई 22 जुलाई, 2022 से 5 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी. डेट शीट में सभी कोर्स के लिए प्रोग्राम कोड के साथ तारीख और समय की जानकारी दी गई है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यान से देखें. जून 2022 टीईई परीक्षा दो शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 2 बजे से शाम 5 बजे तक में आयोजित की जाएगी. 

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 'योग्य छात्रों के हॉल टिकट जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ignou.ac.in पर  नजर बनाए रखें. छात्रों के हॉल टिकट जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. जहां से छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.'  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और डेट शीट का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

IGNOU June TEE 2022 Admit Card:  ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'June TEE 2022 admit card' लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर इग्नू टीईई जून 2022 का एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

IGNOU June TEE 2022 Date Sheet Direct Link

 

 

Advertisement
Advertisement