IGNOU Photo Feature Competition: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) राष्ट्रीय फोटोग्राफी (फोटो फीचर) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन कर रहा है. शिक्षा मंत्रालय से संबद्ध इस प्रतियोगिता में छात्रों को दिए गए विषयों में से कम से कम तीन तस्वीरें क्लिक करनी होगी. उनके कैप्शन देने होंगे. साथ ही तस्वीरें से मेल खाता हुआ युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद का एक विचार/वचन लिखना होगा. किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के स्टूडेंट इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. प्रथम आने वाले विजेता को 10 हजार रुपए का कैश प्राइज़ और सर्टिफिकेट मिलेगा.
प्रतियोगिता की जरूरी बातें
- फोटो फीचर भेजने की अंतिम तारीख - 27 दिसंबर 2023
- परिणामों की घोषणा - 12 जनवरी 2023 (स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर)
पुरस्कार की जानकारी
- प्रथम आने वाले प्रतियोगी को 10 हजार रुपए कैश प्राइज और सर्टिफिकेट मिलेगा.
- दूसरे नंबर पर आने वाले को 7 हजार रुपए कैश और सर्टिफिकेट मिलेगा.
- तीसरे स्थान पर आने वाले को 5 हजार रुपए कैश और सर्टिफिकेश मिलेगा.
- इसके अलावा तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इनमें 2 हजार रुपए कैश प्राइज और सर्टिफिकेट मिलेंगे.
साथ ही 50 अन्य चयमित प्रतिभागियों को गुणव्रत्तापूर्ण भागीदारी प्रमाणपत्र मिलेंगे.
कैसे भेजें अपना फोटो फीचर?
- प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से फोटो फीचर भेज सकते हैं. फोटो फीचर को majem@ignou.ac.in पर मेल करना है. अधिक जानकारी के लिए 9911773651 (डॉ.अमित कुमार) पर भी संपर्क किया जा सकता है.
- प्रतियोगी ध्यान रखें कि जो तस्वीर उन्होंने क्लिक की है. उससे मेल खाता हुआ स्वामी विवेकानंद का एक विचार या फिर वचन ही लिखें.
- सभी फोटो फीचर को ईमेल करना है. इस दौरान ध्यान रखना है कि इस बात की पुष्टि हो सके कि तस्वीरें आपने ही क्लिक की हैं.
- ईमेल में प्रतियोगी अपना विवरण और अपने छात्र पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी भी मेल में अटैच करें.