IGNOU TEE June 2022 Notice: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU ने इग्नू टर्म एंड परीक्षा, TEE June 2022 सेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट में छूट दी है. इसके संबंध में एक विस्तृत नोटिस भी जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, इग्नू टीईई जून 2022 के लिए अपने असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट अब 31 मई, 2022 है.
यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के साथ-साथ इग्नू के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नोटिस रिलीज़ किया है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, टर्म एंड परीक्षा, जून 2022 के लिए हार्ड और सॉफ्ट कॉपी दोनों को जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है."
Notification regarding the extension of last
— IGNOU (@OfficialIGNOU) May 18, 2022
date for submission of Assignments for TEE, June, 2022 till 31st May, 2022 pic.twitter.com/iBSFU5cOh6
यह पहला मौका नहीं है जब इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाई है. इससे पहले, इग्नू टीईई जून 2022 जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2022 थी. 15 मई से पहले, लास्ट डेट 19 अप्रैल, 2022 थी. अब विश्वविद्यालय ने एक बार फिर असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 31 मई, 2022 तक बढ़ा दी है.
उम्मीदवार अपना असाइनमेंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन सबमिशन इग्नू जून 2022 सत्र के लिए उपलब्ध आधिकारिक कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध कराया जा सकता है, जो ignou.ac.in पर मौजूद है. कोई भी लेटेस्ट अपडेट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें